Plain prinia (Prinia inornata), also known as the plain wren-warbler or white-browed wren-warbler,
Plain prinia (Prinia inornata), also known as the plain wren-warbler or white-browed wren-warbler, #Samda _wetland #Ayodhya Uttar Pradesh December 2021 Nikon Gears Full screen mode recommended for details गोरैया से छोटी 12-13 सेमी लंबाई वाली यह नन्हीं सी चिड़िया झाडियों में अपनी प्यारी चींची-चिट-चिट आवाज से आपका ध्यान आकृष्ट करेगी। भूरे-धूसर रंग वाली यह चिड़िया पूंछ खड़ी कर झाड़ियों में इधर से उधर फुदकती हुई अपने खाने की तलाश करती है। नन्हें कीड़े इनके प्रिय भोजन हैं। घास और झाड़ियों वाले खुले मैदान, पानी के पास उगी झाड़ियां, बगीचे और पार्क इनके प्रिय स्थल हैं। यह नन्ही चिड़िया भारत, पाकिस्तान, दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों और चीन के दक्षिणी इलाकों में पाई जाती है।