Posts

Showing posts from September, 2025

International Snakebite awareness day 19September

Image
*19 सितंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय सर्प दंश जागरूकता* दिवस मनाया जाता है। हम सभी लोग सांप की एक झलक देखते ही भयभीत हो  जाते हैं कि जानलेवा  सांप कहीं  काट ना ले और इसी डर से लोग  सांप को देखते ही उसे ज्यादातर मारने की कोशिश करते हैं। सर्प हमारे पर्यावरण के अभिन्न सहयोगी हैं ।ये कीड़े मकोड़े,और चूहे खाकर हमारी फसलों और अनाज को बचाने में मदद करते हैं।कल्पना करिए कि अगर सर्प न हो तो चूहे कितनी तेजी से अपना परिवार बढ़ाकर पूरी फसल समाप्त कर सकते हैं क्योंकि उनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ती है। *रैट स्नेक (धामन)* का प्रिय भोजन चूहा ही है। आज *विश्व सर्प दंश जागरूकता दिवस* पर हम सर्प दंश से कैसे बचे इस पर चर्चा करते हैं। भारत में हर वर्ष 50000 से ज्यादा लोग सर्पदंश से मरते हैं जिसका मुख्य कारण है कि आज के इस युग में भी हमारा समाज जागृत नहीं है।आज भी ग्रामीण परिवेश में झाड़ फूंक के चक्कर में फंसकर लोग जान गंवा देते हैं जबकि इसका एक मात्र उपचार *एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन* है जो हमारे हर सरकारी अस्पताल में फ्री उपलब्ध है। ये वैक्सीन यहां पाए जाने वाले तीनों विष...