सरयू नदी, नम भूमि, प्रवासी पक्षी

इस बार सरयू नदी में और इसके आसपास की नम भूमियों में बहुत से नये आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या रहीं जो यहां पहले नहीं दिखाई दिए।जैसे इस बार यहां #Bar_headed_goose #Gargeny #Pacific_golden_plover #Black_stork, #Bluethroat #Black_throated_thrush आदि को पहली बार फोटोग्राफ किया गया है।वैश्विक मौसम बदलाव के इस संक्रमण काल में इन सुंदर पक्षिओं का आना बहुत सुखद आश्चर्य है। इस बार अयोध्या में ४२ #Himalayan_griffon_vultures Ka ek साथ दिखना बहुत अच्छा संकेत है क्यूंकि जिले में अभी तक २-३ हिमालयन गिद्घ ही दिखाई देते थे।