Posts

Showing posts with the label हाथी

Indian elephant herd,गजराज परिवार

Image
इस दृश्य की परिकल्पना मैंने थोड़ा पहले ही कर लिया था जब हाथियों का मूवमेंट मुझे झील के दूसरी तरफ(पेड़ों के पीछे) मिला था,सफारी वाले को काफी रिक्वेस्ट किया कि मुझे दूसरी तरफ से वापस आना था,बहुत बहाने बनाया फिर तैयार हुआ। और जब इस तरफ से आना हुए तो वहां जिप्सी की लाइन लगी थी,है हमारी जिप्सी के लिए जगह ही नहीं थी,बहुत मुश्किल से गजराज परिवार को कैमरे में कैद कर सका। Indian elephants enjoying evening bath in Kajiranga (Elephas maximus indicus) भारतीय हाथी एक शाम काजीरंगा नेशनल पार्क में स्नान करते हुए Kajiranga national park Assam December 19 Nikon Gears